इटारसी : चाणक्य सर्वधर्म सदभाव समिति के तत्वावधान में होने वाला चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट इस बार जिसमे 28 समाजों की टीमें हिस्सा ले रही है । टूर्नामेंट विधिवत रूप से 10 दिसंबर से शुरू होगा । प्रतिस्पर्धा के सूत्रधार सर्वब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष पं जितेन्द्र ओझा ने बताया कि 9 दिसम्बर दोपहर 2 बजे से एक विशाल रैली सर्वधर्म एकता के भाव के साथ निकलेगी जो पूरे शहर में भ्रमण करेगी, इस रैली के माध्यम से हम पूरे देश मे ये संदेश देना चाहते है कि आज भारत मे जातिवाद को लेकर माहौल कुछ भी हो पर हमारा शहर इटारसी आपसी सद्भावना, भाई चारे की भावना से लबरेज है । यहां हम सभी जाति धर्म के लोग बहुत प्यार से रहते है ।
रैली में सभी समाजों के अध्य्क्ष उनकी टीम के कप्तान ओर समस्त टीमों के खिलाड़ी पूरे किट पर रहेंगे ओर रैली में साथ-साथ चलेंगे । गांधी मैदान से रैली शुरू होकर शहर भ्रमण करती हुई वापिस गांधी मैदान ही पहुंचेगी ।