इटारसी : महिलाओं के विरुद्ध हिंसा एवं भेदभाव समाप्त किए जाने हेतु महिला बाल विकास विभाग द्वारा रानी अवंती विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल में आज जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्राओं को समस्त जानकारियां दी गई । यह जागरूकता अभियान दिनांक 25 नवंबर 2022 अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस से 10 दिसंबर 2022 मानव अधिकार दिवस के अवसर की कड़ी के अंतर्गत आयोजित किया गया । इस अभियान में डिस्ट्रिक्ट काउंसलर रीना गौर द्वारा लैंगिक उत्पीड़न, गुड टच, बैड टच के बारे में समझाया गया । उनके द्वारा बताया गया कि समस्त कार्यस्थलों पर महिलाओं को सुरक्षित वातावरण किस प्रकार से उपलब्ध कराया जा सकता है साथ ही लड़कियों की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के अधिनियमों की जानकारी दी गई । महनता रैकवार द्वारा महिला सशक्तिकरण के बारे में छात्राओं को बताया गया । प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने छात्राओं को जागरूक करने के महिला बाल विकास विभाग के इस अभियान के पहल के लिए आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान दयाल नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं एवं नर्सिंग टीचिंग स्टाफ भी शामिल था जिसमें जॉर्ज थॉमस, आरती अंभोरे, अनामिका सोलंकी शामिल रही ।
रानी अवंती स्कूल से उप प्राचार्य देवेंद्र चौरे, कोऑर्डिनेटर शीशा गोस्वामी, अंजलि कौशल, निकिता बामने, सलोनी कहार रश्मि उइके, अंजली सोनी, देविका मिश्रा, शिखा राजपूत, दीक्षा राजपूत, रीना चौहान उपस्थित रही ।