इटारसी : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों को 1 लाख रुपये की पहली किश्त मिली है, उनके आवासों का भूमिपूजन करेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम तीन वार्डो में होगा। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे भी भूमिपूजन में मौजूद रहेंगे। पहला कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 25 में दोपहर 12.30 बजे, दूसरा कार्यक्रम दोपहर 1 बजे वार्ड क्रमांक 11 में और तीसरा कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 06 में दोपहर 1.30 बजे होगा। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने तीनों वार्डों में नागरिकों से आव्हान किया है वे कार्यक्रम में शामिल हों।
दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री ऑडिटोरियम में देंगे लाइव भाषण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों सहित प्रदेश के नागरिकों को आज दोपहर 2 बजे संबोधित करेंगे। उनके भाषण का लाइव प्रसारण कविवर भवानी शंकर मिश्र ऑडिटोरियम से किया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने समस्त प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों व शहर के नागरिकों से अनुरोध किया है वे मुख्यमंत्री जी का भाषण सुनने के लिए जरूर आएं।