- दुकानों पर राशन लेने के लिए पीओएस पर अंगूठा लगाते ही मोबाइल पर मैसेज आएगा कि हितग्राही को कितना मात्रा में राशन मिला है। यदि मेसेज पर दर्ज मात्रा से कम राशन दिया जा रहा है तो हितग्राही तुरंत खुद ही अपने साथ हो रही राशन की गड़बड़ी को समझ सकेगा।
विदिशा जिले में भी राशन वितरण में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए नई व्यवस्था की गई हैं। अभी पीओएस पर अंगूठा लगाते ही पर्ची निकलती है इसमें हितग्राहियों को दिए जाने वाले राशन की मात्रा दर्ज रहती है, लेकिन पर्ची हितग्राही को नहीं मिलती। और इससे हितग्राही को पता नहीं चलता कि उसे कितना राशन मिलना था।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि अब पीओएस पर अंगूठा लगाते ही हितग्राही के मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा जिसमें उसे मिलने वाले राशन की मात्रा दर्ज होगी। इसके लिए राशन की पर्ची में इ-केवायसी कराया जा रहा है, जिसमें हितग्राही व परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड व मोबाइल नंबर दर्ज किए जा रहें हैं।