इटारसी : विद्युत विभाग में विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय ने विभाग के उप महाप्रबंधक राजीव रंजन से भेंट कर उन्हें पत्र के माध्यम से शहर के अनेकों स्थानों पर लगी विद्युत विभाग की खुली डी.पी. जिनके कारण कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है और जनहानि हो सकती है । ऐसी सभी डिपियो की जानकारी देते हुए उन सभी डिपियो पर ढक्कन लगा कर उन्हें कवर्ड करने एवं डिपियो से नियमानुरू दूरी तक की जगह में अगर कोई अतिक्रमण पाया जाए तो उस पर कार्यवाही कर शहर को किसी भी अप्रिय घटना से सुरक्षित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा गया।