नर्मदापुरम : सभी ग्राम वासियों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा ग्राम धुरगाडा मैं कथा का आयोजन रखा गया । पंडित श्री कैलाश व्यास जी के श्रीमुख सेे आज तृतीय दिवस की कथा सुनाई गई जिसमें केवट संवाद पर विस्तार से बताया गया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुदीर गौर एवं युवा जिला पंचायत सदस्य शिवा राजपूत के द्वारा व्यासपीठ का पूजन कर कथा श्रवण की गई । समितियों के सदस्यों के द्वारा स्वागत किया गया । जिसमें उपस्थित रामकुमार वर्मा अखिलेश पांडे सुरेंद्र महाला जीवन सिंह राजपूत नितिन वर्मा रामपाल यादव नर्मदा प्रसाद यादव विनय कुमार यादव हरि किशन यादव राजू यादव केसरी यादव समस्त ग्राम घुरगाडा के यादव समाज उपस्थित रहा ।