इटारसी: आंगनवाड़ी केंद्र मेहरागांव क्रमांक 3 व 4 में अटल बाल पालक व जनप्रतिनिधियों द्वारा केंद्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री अशोक सांकल्ले जी, जनपद सदस्य श्रीमती शिरीन आठनेरे, पंच श्रीमती सुमित्रा कैथवास, उपभोक्ता प्रकोष्ठ के जिला सचिव श्री रोहित कैथवास, अटल बाल पालक श्री चंद्रकांत बहारे, अटल बाल पालक व सामाजिक कार्यकर्ता श्री आनंद इंग्ले उपस्थित हुए। केंद्र पर उपस्थित सभी हितग्राहियों से श्री अशोक सांकले जी द्वारा चर्चा की गई कि आंगनवाड़ी से उन्हें कोई शिकवा शिकायत तो नहीं है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिए की शासन की जितनी भी योजनाएं हैं उन सब का लाभ हितग्राहियों को अवश्य मिले। उपस्थित सभी के द्वारा राधा-कृष्ण स्व सहायता समूह के द्वारा आंगनबाड़ी में दिए गए भोजन को चखकर देखा गया। विधायक प्रतिनिधि श्री अशोक सांकल्ले जी द्वारा हितग्राहियों के बैठने के लिए दरी प्रदान की गई। अटल बाल पालक श्री चंद्रकांत बाहरे व आनंद इंगले द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बैठने के लिए कुर्सियां व पंखा दान किया गया श्री रोहित कैथवास के द्वारा बच्चों की पढ़ाई के लिए चार्ट पोस्टर उपलब्ध कराए गए।
तीन लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ताये भी उपस्थित रहीं।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722