इटारसी : मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर दिनांक 13 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली युवा संवाद एवं युवा समागम के अवसर पर युवाओं के लिए नवीन युवा नीति तैयार करने हेतु सुझाव और विचार आमंत्रित करने के लिए कन्या महाविद्यालय इटारसी में द्वितीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने बताया की नवीन युवा नीति के निर्माण में छात्राओं की सहभागिता निर्धारित करने हेतु शासन द्वारा सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। राज्य युवा नीति ही राज्य की छात्राओं के भविष्य निर्माण में सहायक है। इस कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं को सुझाव हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक अच्छे सुझावों को एकत्रित कर छात्राओं को युवा संवाद एवं युवा समागम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संजय आर्य ने कहा कि नवीन युवा नीति कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसे वातावरण का निर्माण करना जिसमें युवा अपनी योग्यता को निखारे, आवश्यक कौशल अर्जित कर आर्थिक रूप से सशक्त बने उनमें प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता और कौशल का विकास हो सके। नोडल अधिकारी श्री रविन्द्र चौरसिया ने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर छात्राओं द्वारा अच्छे सुझाव का चयन किया जा रहा है जो माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष अपने सुझावों का संवाद करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि युवाओं की सृजनात्मकता, कल्पनाशीलता, उत्सुकता, ऊर्जा, आवश्यकता व ज्ञान से निर्मित राज्य युवा नीति विकास की असीमित सम्भावनाओं को उत्पन्न करेगी। इस अवसर पर श्री रविन्द्र चौरसिया, डॉ. संजय आर्य, श्री स्नेहांशु सिंह, अमित कुमार, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. नेहा सिकरवार, कु. रश्मि मेहरा, कु.क्षमा वर्मा, कु. प्रिया कलोसिया, तरुणा तिवारी, श्रीमती शोभा मीना, श्री हेमंत गोहिया एवं छात्राएँ उपस्थित थी।