युवा सप्ताह के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई टिमरनी द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित हुआ । अभाविप कार्यकर्ता योगिता दुबे ने बताया कि अभाविप ने स्वामी विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह के अवसर सरकारी अस्पताल मे रक्तदान शिविर आयोजित हुआ । जिसमे अभाविप कार्यकर्ता व युवाओं ने बड़ी संख्या मे रक्तदान किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तोर पर नगर के वरिष्ठ डॉक्टर विकास अग्रवाल उपस्थित रहे । अतिथियों ने विवेकानंद ज़ी एवं सरस्वती ज़ी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर शिविर की शुरुआत की । विकाश अग्रवाल ने बताया की अभाविप द्वारा युवाओं को राष्ट्र सेवा के पथ पर ले जाने की सराहना की । नगर मंत्री कृतिक देवहारे ने बताया की इस शिविर मे कुल 40 यूनिट रक्तदान हुआ। युवा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार के दिन नगर में शोभायात्रा निकाली जायगी । इस अवसर पर हरिओम राजपूत,दीपेश कौशल,चयन बिल्लोरे,अमन गौर,प्रीतम साहू, सलोनी जैन, प्रणाली बिल्लोरे, काजल जैन, रोहित गौर,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।