प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्याय में गुरूवार 19 जनवरी 2023 को जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा कैंपस ड्राइव का आयोजन संपन्न हुआ। जिला रोजगार अधिकारी नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि कैम्पस ड्राइव में शिक्षित बेरोजगार युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये गये। कुल 135 शिक्षित बेरोजगार छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया जिसमें से 68 बेरोजगार छात्राओं का चयन किया गया। कैम्पस ड्राइव में जिला रोजगार अधिकारी कैलाश माल, धर्मेश तिवारी ने अहम भूमिका निभाई।