इटारसी : वूमेंस नेशनल के प्रयोजक कविता चौरासे आयोजक नीलम पांडेय, पूजा भार्गव एवं ग्रुप के सभी सदस्य वैशाली चौहान, गायत्री सिंह, सकून सलोखी,रमा लोवंशी, मनीषा चंदेल, प्रियंका खरे, प्रीति रघुवंशी, नेहा तिवारी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया गया आचार्य पंडित दीपक मिश्रा द्वारा भगवान भोलेनाथ का अभिषेक पूजन संपन्न कराया गया विश्व कल्याण की कामना हेतु यह मंगलमय कार्यक्रम किया गया जिसमें नगर के सभी श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का पूजन कर सबके कल्याण की प्रार्थना की एवं धर्म लाभ अर्जित किया ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722