प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम / जनहित के संकल्प के साथ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा निकाली जा रही है। गुरूवार को नर्मदापुरम विधानसभा अंतर्गत विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के नेतृत्व में विकास यात्रा नगरीय क्षेत्रों में पहुंची। जहां विधायक डॉ. शर्मा ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,संबल योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना सहित अनेक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। साथ ही नगर के 11 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, श्रीमती माया नारोलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि विकास यात्रा केवल विकास यात्रा नहीं है, यह लोगों की जिन्दगी बदलने का भी अभियान है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने गरीब कल्याण की अनेक योजनाओं को बंद कर दिया गया था। जिन्हे पुनः शुरू कर प्रभावी ढंग से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। लाडली लक्ष्मी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना संबल योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन योजना जैसी अनेक योजनाओं से पूरे प्रदेश सहित जिले के हितग्राही लाभान्वित हो रहे।
*11 लाख से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास*
9 फरवरी को विकास यात्रा के दौरान नर्मदापुरम में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने 11 लाख से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिनमें प्रमुख रूप से वार्ड 30 में नीलेश पवार के प्लाट के सामने से जमनालाल जी के मकान की ओर सार्वजनिक नाली निर्माण लागत 1 लाख रुपए, इसी वार्ड के ग्वालटोली में काली मंदिर परिसर के पास जाली एवं सौंदर्यीकरण के लिए लागत 2 लाख रुपए, वार्ड 33 में घनश्याम मासाब के घर के पास पेवर ब्लाक लगाने लागत 1 लाख एवं यहीं पर चबूतरा निर्माण लागत 50 हजार रुपए, इसी वार्ड में अंबेडकर प्रतिमा के कवर्ड कैम्पस में पेवर्स ब्लाक लागत 1 लाख रुपए, वार्ड 32 में सत्संग गार्डन के पास सीसी रोड निर्माण के लिए लागत 2 लाख रुपए, वार्ड 31 अजा वार्ड में मंदिर के पास बाउंड्रीवाल निर्माण लागत 2 लाख रूपए, इसी वार्ड में सीसी चबूतरा निर्माण लागत 50 हजार रुपए, इसी गौरव में रैन बसेरा की बाउंड्रीवाल निर्माण लागत 98 हजार रूपए, वार्ड 25 खोजनपुर में चबूतरा निर्माण लागत 50 हजार रूपए के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।