ट्रेक्टर की बैटरी व अन्य सामान चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
- संवाददाता अरुण कश्यप सीवनी मालवा
सिवनी मालवा। खले में बने गैरेज से ट्रैक्टर की बैटरी सहित अन्य सामान चोरी करने वाले चार आरोपियों को शिवपुर पुलिस ने 8 घंटे में धर दबोचा।
मामले के सम्बंध में शिवपुर थाना उपनिरीक्षक प्रभारी संजीव पवार ने बताया कि 11फरवरी 23 को फरियादी प्रदीप कुमार साहू निवासी शिवपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की कि वह सुबह 8.30 बजे के करीब अपने खले में बने गैरेज में गया तो गैरेज के गेट खुले पड़े थे। गैरेज में जाकर देखा तो ट्रेक्टर की बेटरी, 2 ड्रायवर पट्टी, हिच और डिस्ट्रीब्यूटर कीमती लगभग 20 हजार रूपए के वहा नहीं थे। जो अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे। जिसकी रिपोर्ट पर थाना शिवपुर में अपराध क्र. 38/2023 धारा 457, 380 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी। चोरी की घटना के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर तथा सिवनी मालवा एसडीओपी सुश्री आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर मुखबिरों की मदद से ग्राम शिवपुर के राजा परते, आकाश उर्फ भैरू कौरकू, विकास उर्फ विक्रम लूनिया, संजय गौंड को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिन्होंने खले में बने गैरेज में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी राजा परते पिता मांगी लाल परते 28 साल, आकाश उर्फ भैरू कौरकू पिता विजय ठाकुर (कौरकू) 20 साल, विकास उर्फ विक्रम लूनिया पिता अरुण लूनिया 19 साल और संजय गौंड पिता आधार सिंह गौंड 19 साल सभी निवासी ग्राम शिवपुर थाना शिवपुर को गिरफ्तार कर फरियादी प्रदीप कुमार साहू के खले में बने गैरेज में चोरी की गई ट्रेक्टर की बेटरी, 2 ड्रायवर पट्टी, हिच एवं डिस्ट्रीब्यूटर कीमती लगभग 20 हजार रूपए बरामद किए। चारों आरोपियों को 12 फरवरी 23 को न्यायालय पेश किया गया। चोरी करने वाले आरोपियों को धरदबोचने वालों में मुख्य भूमिका – उप निरिक्षक संजीव पवार, सहायक उपनिरिक्षक अमर सिंह, शंकर सिंह मीणा, प्रधान आरक्षक राजेश परते. मेहरबान, आरक्षक सचिन शर्मा, वांछित गुर्जर, कृष्णगोपाल गौर, गौरीशंकर विश्वकर्मा विश्वकर्मा की रही।