पत्रकार स्वर्गीय उमाशंकर चंद्रायण की हत्या को लेकर ,,तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा
पत्रकार स्वर्गीय उमाशंकर चंद्रायण की पुण्यतिथि पर सूचना पत्र दिया तीन दिवसीय धरना किया जाएगा हत्यारों की गिरफ्तारी एवं खुलासे की मांग
संवाददाता अरुण कश्यप
जिला नर्मदा पुरम तहसील सिवनी मालवा मैं पत्रकार उमाशंकर चंद्रायण की हत्या का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है इसीलिए नगर के समस्त पत्रकार इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन की अनुमति शासन प्रशासन से ली गई वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक पत्रकार के हत्यारों का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है इसी को लेकर आज पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया एवं तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा नगर के पत्रकार श्री स्वर्गीय उमाशंकर चान्द्रायण के हत्यारों को गिरफतार करने हेतु 3 दिवसीय धरना आन्दोलन उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि 12 फरवरी 2021 को नगर के पत्रकार श्री
उमाशंकर चान्द्रायण की हत्या की गई थी । लगातार पुलिस प्रकरण विवेचना में है ऐसा कहकर हत्यारों को पकड़ने में कोताही बरत रही है। जबकि नगर के पत्रकारों ने समय समय पर पुलिस की मदद करते हुए हत्यारों को गिरफतार करने की मांग की है 2 वर्ष का लम्बा समय व्यतीत हो गया है लेकिन पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस विभाग की इस लापरवाही के कारण सिवनी मालवा नगर के पत्रकार 15 फरवरी 2023 से स्थानीय जय स्तंभ चौक पर धरना प्रदर्शन करेंगे अतः धरना हेतु जय स्तंभ चौक पर अनुमति प्रदान करने का कष्ट करें इस अवसर पर सिवनी मालवा के पत्रकार उपस्थित रहे
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर