इटारसी/ प्रदीप गुप्ता /अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा जय स्तंभ चौक में वीर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को एवं पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरूप शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किये गए । इस दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के दिन ही वीर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को फांसी की सजा सुनाई गई थी अतः शासन को आज के दिन शहीद दिवस के रूप में अवकाश घोषित करना चाहिए । इस अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री डॉ. प्रताप सिंह वर्मा, जिला उपाध्यक्ष पं बालमुकुंद शास्त्री, जिला मंत्री भारत सिंह ठाकुर, जिला सह मंत्री राजा प्रजापति, नगर उपाध्यक्ष आशीष प्रजापति, नगर सह मंत्री प्रमोद शर्मा, नगर प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य मनोज भाट, वार्ड नंबर 8 अध्यक्ष अनिल मेहरा, मोनू, जतिन, आशीष सेन, सोनू राजपूत, योगेश भाट, अरुण उइके के साथ अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।