*माँ ललिता आश्रम में महाशिवरात्रि महोत्सव पर 251 नर्मदेश्वर शिवलिंग का होगा महारुद्राभिषेक*
संवाददाता अरुण कश्यप नर्मदा पुरम माँ ललिता आश्रम के आचार्य पंडित अजय दुबे जी ने बताया कि महाशिवरात्रि महोत्सव पर धूमधाम के साथ 251 नर्मदेश्वर भगवान का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा भगवान नर्मदेश्वर को दूध चढ़ाने पर सुख की प्राप्ति होती है दही चढ़ाने से शांति मिलती है घी से भगवान को स्नान कराने पर वंश की वृद्धि होती है नर्मदेश्वर भगवान को शहद चढ़ाने पर आरोग्यता की प्राप्ति होती है नर्मदेश्वर भगवान को शक्कर चढ़ाने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है पंचामृत से स्नान कराने पर धर्म अर्थ काम मोक्ष और शिव जी की भक्ति की प्राप्ति होती है हर सनातनी के जीवन में आनंद हो मंगल हो सुख हो इसके लिए नर्मदेश्वर भगवान का अभिषेक किया जाएगा तथा उपस्थित शिव भक्तों को शिवलिंग वितरण किए जाएंगे शिवरात्रि पर रात्रि जागरण का बड़ा महत्व है इसलिए आश्रम में चारों पहर अभिषेक होगा
प्रथम प्रहर शाम 6:30 से 8:30
द्वित्तीय प्रहर 9:15 से 11:30 तृतीय पहर रात्रि 12:00 बजे से 2:30 बजे तक
चतुर्थ प्रहर रात्रि 03 बजे से सुबह 6:00 बजे तक अभिषेक होगा संपूर्ण पूजन सामग्री की व्यवस्था माँ ललिता आश्रम सेवा समिति की ओर से होगी शिव भक्त अभिषेक में पधार कर पुण्य लाभ अर्जित करें