उमाशंकर चंद्रायण की हत्या के खुलासे के लिए 3 दिवसीय धरना आंदोलन के तीसरे
नर्मदा पुरम जिला के पत्रकार आंदोलन में शामिल हुई,,,,खुलासा नहीं होने पर नदापुरम में धरनाआंदोलन किया जावेगा
संवाददाता अरुण कश्यप सीवनी मालवा
सीवनी मालवा…………….
सिवनी मालवा 2 वर्ष पूर्व नगर के पत्रकार उमाशंकर चंद्रायण का शव पगढाल के पास शिवपुर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास खेत में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला था जिसका पुलिस द्वारा हत्या का मामला कायम कर जांच में लिया गया था जिसका खुलासा 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा नहीं किए जाने के कारण नगर के पत्रकारों के द्वारा उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय धरना आंदोलन जय स्तंभ चौक पुराना थाने के पास किया जा रहा था जिसके तीसरे दिन शुक्रवार को धरना आंदोलन में नगर के समस्त पत्रकारों के साथ नर्मदा पुरम जिला के पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी प्रदीप गुप्ता मनोज सोनी हिना अली धरने में शामिल होकर उमाशंकर चंद्रायण की हत्या की गुत्थी सुलझाने की पुलिस प्रशासन से मांग की इस अवसर पर प्रफुल्ल तिवारी ने पत्रकारों से कहा कि पत्रकार चंद्रायण हत्या की गुथी पुलिस को सुलझाना ही पड़ेगी नहीं तो प्रदेश जिले एवं जरूरत पड़ी तो भारत की राजधानी दिल्ली में भी पत्रकार धरना आंदोलन करेंगे फिर चाहे कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति इस हत्याकांड में शामिल क्यों ना हो उसे हम सजा दिला कर ही रहेंगे और पुलिस को चंद्रायण जी हत्या करने वालों को गिरफ्तार करना ही पड़ेगा इस मामले को लेकर जिला एवं प्रदेश के पत्रकार आंदोलन करेंगे जब तक हत्या का खुलासा नहीं होता कब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे । आने वाले दिनों में जिला एवं राजधानी भोपाल में धरना दिया जाएगा। पत्रकार संघ अध्यक्ष नंदकिशोर व्यास ने कहा कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते हत्या का खुलासा होने में देरी हो रही है । नगर के सभी पत्रकार एक साथ जिला एवं प्रदेश में पुलिस एवं सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर राजू राठौर राम शंकर दुबे, संतोष चंदेल, अमरदीप चौबे आदि ने भी पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर मामले को समझाने की मांग की। धरना स्थल पर एसडीएम को महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल मध्य प्रदेश एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। विगत दिवस भी ज्ञापन सौंप ज्ञापन के माध्यम से मामला सीबीआई को सौंपा जाने की मांग पत्रकारों के द्वारा की गई थी। परन्तु उस मामले में आज दिनांक तक कोई कार्रवाई शासन प्रशासन के द्वारा नहीं की गई।
वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंह ठाकुर ने बताया की हमारे साथी स्वर्गीय उमाशंकर चान्द्रायण की हत्या को लगभग 2 वर्ष बीत चुके है। शिवपुर थाने में हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है, परन्तु पुलिस अब तक हत्यारों का पता नहीं लगा पाई है। जो की बेहद शर्मनाक है जब चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडियाकर्मी के हत्या में ही न्याय नहीं मिल पा रहा है तो आमजन पुलिस से क्या उम्मीद करेंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान शहर के नेता, जनप्रतिनिधि सहित कई संगठनों के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर धरने का समर्थन किया
संवाददाता अरुण कश्यप सीवनी मालवा