खबर का असर बागरा तवा के जंगलों में अवैध कटाई के मामले में दो वनरक्षक हुए निलंबित वन विभाग में मचा हड़कंप
संवाददाता अरुण कश्यप
नर्मदा पुरम
नर्मदा पुरम बागरा तवा के जंगलों में लगातार वन रक्षकों द्वारा जंगलों को काटा जा रहा था लकड़िया परिवहन की जा रही थी मीडिया ने इस संपूर्ण मामले का खुलासा किया था जिस पर संज्ञान लेते हुए डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफीसर बागरा तवा के दो वनरक्षक राहुल कौशल अशोक पटेल को निलंबित कर दिया है वही सूत्र बता रहे हैं रामविलास दायमा को बचा लिया गया है जबकि यह दायमा भी अवैध कटाई जंगल को बर्बाद करने का मास्टरमाइंड है यह भी बागरा तवा में कई वर्षों से पदस्थ है इसकी डेट में भी वन माफिया ने दायमा की मिलीभगत से कटाई की थी लोग कह रहे हैं होशंगाबाद जाकर रामविलास दायमा की करतूतों का खुलासा करेंगे बीट क्रमांक 224 25 में वन माफिया ने 26 से ऊपर सागौन के पेड़ की हत्या की है सोहागपुर एसडीओ रचना शर्मा की टीम ने संपूर्ण मामले का खुलासा किया वन माफिया के गठजोड़ का महागठबंधन उजागर कर जांच प्रतिवेदन अधिकारियों को सौंपा था जिस पर वन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए वन रक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है बागरा तवा क्षेत्र में राहत की सांस ली गई है ज्ञात हो बागरा तवा के जंगलों में सामान्य का थोड़ा ही जंगल बचा है जिसे वनरक्षक वन माफिया काटने पर आमादा है मीडिया द्वारा लगातार मामले को उठाया जा रहा था कलेक्टर महोदय तक यह मामला संज्ञान में पहुंच चुका था क्षेत्री लोगों ने बताया अभी और खुलासे बागरा तवा क्षेत्र में हो सकते हैं क्षेत्रीय निवासियों ने बरसों से बागरा में ही पदस्थ रामविलास दायमा वनरक्षक की कार्यप्रणाली की जांच करने की मांग मुख्य वन संरक्षक सामान्य नदापुरम से की है