नवागत थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने व्यवस्थाओं को लेकर पत्रकारों से चर्चा की
रात्रि 10 बजे नगर का बाजार के बंद होने का समय तय किया जाएगा।
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा…..
सिवनी मालवा। नवागत थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने नगर की व्यवस्थाओं को लेकर और वारदातें ना हो सके ऐसी व्यवस्था की जाए जैसे विषयों को लेकर थाना परिसर में बैठक रखी। जिसमें थाना प्रभारी ने नगर के बंद पड़े हुए मुख्य स्थलों के सीसीटीवी कैमरे चालू करवाने के के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए जिससे कि नगर में घटित होने वाली अप्रिय घटनाओं पर लगाम कसी जा सके। वही वारदात करने वाले आरोपी तक सीसीटीवी कैमरा की सहायता से आसानी से पहुंचा जा सके। वही नगर निरीक्षक ने सट्टा और पत्त्ता सहित अवैध रूप से गांजा और अन्य मादक पदार्थ बेचने वालों पर छापामार कार्यवाही करने की बात कही। और नगर के मुख्य बाजार और अन्य स्थलों पर संचालित दुकाने रात्रि 10:00 बजे से बंद करने के लिए भी दुकानदारों को सूचित किया जाएगा। जिससे कि रात में होने वाली वारदातों को रोका जा सके। नगर से गुजर रहे भारी वाहनों पर रोक लगाने का कार्य किया जाएगा और यदि इसके बावजूद भी नगर में भारी वाहन गुजरते हैं तो चालानी कार्यवाही की जाएगी। वहीं भारी वाहनों के लिए समय का निर्धारण भी किया जाएगा। उपस्थित लोगों ने रेत के वाहनों की तेज़ चाल कन्या महाविद्यालय और विद्यालय के प्रवेश द्वार पर आवारा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा के संबंध में थाना प्रभारी के समक्ष बात रखी। जिस नगर निरीक्षक ने कार्यवाही करने की बात कही।
इस दौरान मुख्य रूप से सभी मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर