नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /सेठा कैंसर हॉस्पिटल द्वारा सेंट्रल जेल जिला नर्मदापुरम के जिला जेल खंड “अ” में 63 कर्मचारी और अधिकारियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांचें की गई। जिसमें ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क किया गया। डॉ. अतुल सेठा संचालक सेठा कैंसर हॉस्पिटल, डॉ. श्रीराम अग्रवाल मधुमेह एवं हृदय रोग विशेषज्ञ, संतोष सोलंकी जेल अधीक्षक, पहलाद वरकड़े जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट , योगेश शर्मा डिप्टी सुपरिटेंडेंट, हितेश बंडिया जेल असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट , ऋतुराज सिंह दांगी असिस्टेंट जेल सुपरीटेंडेंट सुश्री भावना वरिष्ठ समाजसेविका एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।