नर्मदापुरम / ग्वालटोली स्कूल की प्राचार्य एवं सांसद प्रतिनिधि ने एक आवेदन दिया जिसमें उल्लेख किया कि हमारे शाला भवन परिसर में बने हुए पुराने भवन को नगरपालिका व्दारा तोड़ा गया है, जिसका मटेरियल लोहे की छड़े, दरवाजे, खिड़की, पुरानी अलमारी व अन्य सामाग्री को विगत् 10-12 दिनो से दिन भर आसामाजिक तत्वो व्दारा चोरी किया जा रहा है, हमारे व्दारा उन्हें रोकने पर उनके व्दारा अभद्रता की जा रही है। जिससे हमारे स्कूल के समस्त स्टाफ एवं बच्चों (छात्र-छात्राओ) में भय का वातावरण बना हुआ है, कभी भी किसी के भी साथ अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इसी प्रकार वर्तमान में संचालित शाला भवन में शौचालय में लगे हुए दरवाजे 2, फेम-3 कल दिनांक 27-07-2025 को चोरी हो गये, शाला भवन की बाउण्ड्री बॉल को छति पहुंचाई जा रही है। हमारे भवन में कभी भी कोई बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है, शाला भवन में कीमती सामग्री जैसे कम्प्यूटर, लेपटॉप, प्रिंटर, फोटोकॉपी मशीन व अन्य सामग्री भी रखी रहती है। अतः शाला भवन में होने वाली घटनाओ को रोकने का प्रयास करे व उचित कानूनी कार्यवाही कर हमे सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करे।