बानापुरा आरपीएफ ने रेल की चपेट में आए घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुचाया,,लंबे समय तक इंतजार करने के बाद भी नहीं पहुंची 108
संवाददाता अरुण कश्यप
बानापुरा…,.
नर्मदा समय सिवनी मालवा। बानापुरा रेलवे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ की चौकी के सहायक उप निरीक्षक और स्टाफ की ततपरता से रविवार को दोपहर में ट्रेन की चपेट में आए एक व्यक्ति को ऑटो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज डॉक्टर ने किया। मामले के संबंध में बानापुरा आरपीएफ चौकी के सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार गौर ने बताया कि रविवार को ट्रेन नंबर 09715, अप प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर आकर रुकी। उसी समय स्टेशन मास्टर ने एलाउंसमेंट कर मुझे बुलाया। तब उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। जिस पर मैं तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा औऱ जाकर देखा कि एक व्यक्ति ट्रेन के नीचे घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। मैंने स्टॉफ तथा अन्य यात्रियों की मदद से उस व्यक्ति को ट्रेन के नीचे से बाहर निकला और तुरन्त 108 को फ़ोन लगाया परन्तु काफ़ी समय तक 108 नहीं आने के कारण ऑटो से उस घायल व्यक्ति को सिवनी मालवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचा। जहां डॉ. ऋषी साहू ने उस व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर। घायल की गम्भीर स्तिथि को देखते हुए उसे जिला अस्पताल नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया। इस तरह आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार गौर उनके सहयोगियों की तत्परता से घायल व्यक्ति को तुरन्त उपचार मिल पाया।
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर