सिवनी मालवा : आज़ विकास यात्रा में सबसे पहले पीपल के पौधे को रोपित कर विकास यात्रा में सम्मिलित हुए उसके पश्चात कलशयात्रा, कन्या पूजन, सरस्वती पूजा, के बाद करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन किए गए । विकास यात्रा में आज़ पहला पड़ाव लोखरतलाई, दूसरा पड़ाव बांकाबेडी, तीसरा पड़ाव पिपलिया कलां, चौथा और अंतिम पड़ाव बिल्दी में रहा । विधायक श्री वर्मा ने बांकाबेडी में चल रहे 9 कुण्डीय विराट श्रीराम महायज्ञ संगीतमय कथा के समक्ष कथा वाचक लीला भारती जी का आशिर्वाद लिया एवं कथा का श्रवण किया । विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से जनता का आशीर्वाद विकास यात्रा में मिल रहा है उससे हमारे को बहुत अच्छा लग रहा है की जनता के काम हमारी सरकार ने किया है इसलिए जनता विकास यात्रा का समर्थन कर रही है । विकास यात्रा मिडिया प्रभारी दिनेश मेहतो ने बताया की पूरी विधानसभा सिवनी मालवा क्षेत्र में हमारे विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा जी ने विकास की गंगा बहा दी है जिस गांव में विकास यात्रा लेकर जा रहें हैं बहा पर विकास यात्रा का भव्य स्वागत क्षेत्र की जनता के द्वारा किया जा रहा है । विकास यात्रा के दौरान शम्भू सिंह भाटी, डॉक्टर विशाल बघेल अजीत मंडलोई अरविंद सोहरोत, रघुवीर सिंह राजपूत, राजेंद्र साध, राममोहन राजपूत तुलाराम यादव रोहित यादव हंस बरकुर सुनील कुमार गौर सुनीलरघुवंशी हर्ष वर्मा आदि कार्यकर्ता क्षेत्र की गणमान्य जनता जनार्दन एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।