- सड़कों के कायाकल्प अभियान: नपा के खाते में डाली पहली किस्त, अधिकांश पार्षद रहे नदारद
सिवनी मालवा
सिवनी मालवा ,,,,,,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में सुबह 11 बजे 413 नगरीय निकायों की सड़कों के कायाकल्प अभियान में 750 करोड़ रुपए की स्वीकृति और प्रथम किस्त के रूप में 350 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से जारी किया। मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों के जन प्रतिनिधियों से संवाद भी किया।
सिवनी मालवा नगर पालिका सभागार में इसका लाइव प्रसारण किया गया, परन्तु आयोजन में नगर पालिका के अधिकांश पार्षद नदारद रहे। कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक अधिकारीयों सहित विधायक एवं नगर पालिका कर्मचारी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस संबंध में जब नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना सभी को दे दी गई थी कुछ पार्षद नहीं आ पाए शायद उनको कोई काम रहा होगा। मैं आज ही हमारी परिषद की बैठक भी है, उसमे सभी को निर्देश दूंगा कि आगे से इस प्रकार से ना हो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाइव कार्यक्रम के माध्यम से विकास कार्यों के लिए राशि डाली गई है, जिसकी सूचना सभी तक जानी थी
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर