सिवनी मालवा
समाजसेवी नरेंद्र रघुवंशी ने गौमाता का किया अंतिम संस्कार मुंडन करवाया
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सिवनी मालवा की उपनगरी बानापुरा में समाजसेवी नरेंद्र रघुवंशी ने एक्सीडेंट से घायल गौ माता की आज मृत्यु हो गई जिसका अंतिम संस्कार किया गया समाजसेवी नरेंद्र रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले घायल अवस्था में यह गौ माता मिली थी जिसका उपचार चल रहा था उपचार के दौरान मृत्यु हो गई उनका अंतिम संस्कार आज किया गया अंतिम संस्कार होने के बाद में समाजसेवी नरेंद्र रघुवंशी ने मुंडन भी करवाया नरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि ऐसी कई गौ माता सड़क पर बैठी रहती हैं एवं तेज रफ्तार से आते वाहन एवं देर रात नशे की हालत में गाड़ी चलाने वाले युवक इन पर अपनी गाड़ियां एवं वाहन चढ़ा देते हैं जिससे गौ माता घायल हो जाती हैं इन गौ माता को बजरंगबली गौशाला में लाकर इनका उपचार किया जाता है नरेंद्र रघुवंशी ने शासन प्रशासन से अपील की है कि घायल अवस्था में गौ माता की मृत्यु होने पर एक गौ माता श्मशान घाट की भी व्यवस्था होना बहुत ही आवश्यक है गौ माता का दूध भी दही पीकर ही व्यक्ति स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्त रहता है गौ माता का लोग दूध निकालकर उन्हें सड़क पर आवारा छोड़ देते हैं लेकिन उनकी सेवा टहल नरेंद्र रघुवंशी जैसे समाजसेवी हर समय करते रहते हैं एवं उनकी सुरक्षा के लिए भी लगातार प्रयत्न करते रहते हैं समाजसेवी नरेंद्र रघुवंशी ने अपना मुंडन करवा कर देशवासियों को यह संदेश दिया है कि जैसे हमारी माता है वैसे ही गौमाता भी है एवं उनका भी अंतिम संस्कार हिंदू रीति के विधि विधान से होना चाहिए एवं नरेंद्र रघुवंशी ने हिंदू रीति से आज गौ माता का अंतिम संस्कार किया है एवं देशवासियों को संदेश दिया है कि वह भी गौ माता का सम्मान करें एवं उन्हें आवारा ना छोड़े गौमाता में देवी देवता का वास रहता है उनका सम्मान करें एवं उन्हें सुरक्षित रखें
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर