सिवनी मालवा : आज़ विकास यात्रा के समापन अवसर पर पूरे सिवनी मालवा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई इसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रहीं एवं विकास यात्रा का समापन जयस्तंभ चौक सिवनी मालवा में किया गया एवं समापन अवसर के पश्चात तुलादान किया गया गया । विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा ने 20 दिनों से चल रही विकास यात्रा के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में चल रही विकास यात्रा में जनता से जुड़े हुए कार्यों को विशेष ध्यान पूर्वक देखकर कार्य को पूरा किया गया पूरे सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों सहित हितग्राही मूलक योजनाओं के काम किए गए । विकास यात्रा मिडिया प्रभारी दिनेश मेहतो ने बताया कि 20 दिनों तक निरंतर हमारे विधायक जी ने विकास यात्रा में जनता के बीच रहकर काम किए एवं जनता से रुबरु हुए 2 हजार करोड़ रुपए के काम किए जिसमें सभी विभागों के काम रहें । विकास यात्रा के दौरान निरंतर भूमिका निभाने बाले जनों में संतोष पारिख, रघुवीर सिंह राजपूत, रितेश जेन, शम्भू सिंह भाटी, राजेंद्र साध, माखन मालवीय, अनिता वर्मा, शैलेन्द्र दीक्षित, अशोक साहू, मृगेंद्र मंडलोई, डा विशाल सिंह बघेल, रिषिकांत पटवा, राममोहन राजपूत, ईश्वर जमींदार, रेवाराम गोर, बेनीराम लोवंशी, हर्ष वर्मा, प्रशांत चावड़ा, निखिलेश यादव आदि कार्यकर्ताओं के माध्यम से एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, सभी पत्रकार बंधुओं को, एवं सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आभार एवं धन्यवाद जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से विकास यात्रा में सहयोग प्रदान किया ।