इटारसी / प्रदीप गुप्ता / अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा आज दिनांक 26 फरवरी 2023 को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर की पुण्यतिथि जय स्तंभ चौक पर मनाई गई । इस अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्य एवं पदाधिकारियों द्वारा वीर सावरकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । वीर सावरकर एक महान क्रांतिकारी नेता वीर योद्धा एवं पूर्व राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा रहे हैं इनका संगठन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने संगठन के प्रति अपनी पूर्ण निष्ठा से कर्तव्य का पालन किया एवं देश के लिए लड़ते- लड़ते अमर हो गए । इस मौके पर उपस्थित प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार, संभागीय संगठन मंत्री डॉ. प्रताप सिंह वर्मा, जिला महामंत्री भारत सिंह राजपूत , जिला सह मंत्री राजा प्रजापति, नगर उपाध्यक्ष आशीष प्रजापति, नगर सह मंत्री आकाश मेहरा, नगर कार्यकारिणी सदस्य अनुराग कुचबंदिया, सदस्य भानु जोठे, अनिकेत नायक, सोनू कुचबंदिया, काऊ मालवीय, राजा कहार, पुनीत दास, अभिषेक बकोरिया एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।