नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /लाडली बहना योजना के शुभारंभ एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस के अवसर पर आज फायर स्टेशन के पास नवग्रह वाटिका में नवग्रहों के पौधों का वृक्षारोपण नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा द्वारा किया गया। जिसमे विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, हंस राय, मनोहर बढ़ानी, नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा, पंकज पांडे, बंटी परिहार, प्रकाश गौर, संदीप ठाकुर, सागर शिवहरे, अर्पित मालवीय, रोहित गौर, जित्तू तिवारी, अजय रतनानी, सीएमओ नवनीत पाण्डे एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।