नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता/ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया एवं आज से सप्ताह में एक दिन पौधारोपण करने की पुनः शुरुआत की है। संस्था अध्यक्ष सत्या चौहान ने बताया कि संस्था पूर्व में संस्था प्रत्येक रविवार को पौधारोपण कर रही थी । कुछ कारणों से यह कार्यक्रम बंद हो गया था लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। पौधारोपण में संस्था के सदस्य पंडित लवली शर्मा, विवेक चौकसे, गुड्डू तिवारी, योगेश राठौर, राजेश विश्वकर्मा, अनमोल करैया सहित आदि सदस्य उपस्थित रहे।