नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / नर्मदा आव्हान सेवा समिति नर्मदापुरम व्दारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साहित्यिक श्रृंखला के अंतर्गत अखिल भारतीय कवियत्री सम्मेलन एंव समारोह का आयोजन श्री जानकी रमण महाविद्यालय बलदेवबाग जबलपुर में वरिष्ठ साहित्यकार डाँ. अंबर प्रियदर्शी के मुख्यातिथ्य , डाँ.अपर्णा पाठक की अध्यक्षता एंव माया पाण्डेय तथा मनीष तिवारी के विशिष्ट अतिथि में सम्पन्न हुआ। डाँ. प्रतिभा पटैल के कुशल संचालन मे आमंत्रित कवयित्रियों रेखा ताम्रकार, कल्पना पांडे मंडला,प्रियंका मिश्रा विजयराघवगढ़, आराधना कौरव नरसिंहपुर, ममता केवट नर्मदापुरम, वंदना सोनी, कामना कोस्तुम, मीनाक्षी शर्मा, मंजू गौरे, विनिता पैगवार जबलपुर सहित अन्य कवयित्रियों ने शानदार प्रस्तुति दी। कवयित्रीयों ने एक से बढकर एक ओज,हास्य, व्यंग्य, गीत एवं गजल प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी के कार्यक्रम अपनी उंचाई प्रदान करते हुए ऐतिहासिक रुप से यादगार कार्यक्रम हो गया। इस अवसर पर कवयित्रियों को नर्मदा आव्हान सेवा समिति व्दारा अतिथियों की उपस्थिति मे प्रशस्ति पत्र, मेमंटो एंव स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वति पूजन कर अतिथियों का स्वागत कर हुई स्वागत भाषण केप्टिन करैया ने तथा आभार प्रतिभा पटैल ने किया।