नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /बनखेड़ी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाचावानी में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में उप स्वास्थ्य केन्द्र बाचावानी में शासन के दिशानिर्देशों अनुसार फाईलेरिया की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों को बीमारी की जानकारी घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें उप स्वास्थ्य केन्द्र की सीएचओ रीता भंवर ने जानकारी देते हुए कहा कि फाइलेरिया रोग इस बीमारी को फाईलेरिया हाथी पांव के नाम से जानते हैं। फाइलेरिया बीमारी क्यूलेक्स संक्रमण वाहक मच्छरों के काटने से फैलती है। टांगो हाथों अंडकोष एवं शरीर के अन्य अंगों में सूजन प्रभावित अंगों में दर्द लालपन रोगी को बुखार इसी तरह बचाव भी बताएं गए फाइलेरिया फैलाने वाले मच्छरों को उत्पन्न ना होने दें, प्रदूषित पानी में पनपते हैं। घर के आसपास गंदा पानी जमा न होने दें कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी का प्रयोग करें। बर्ष में एक बार डीईसी एलबेंडाजोल दवा का सेवन दवा सेंवन के पश्चात फाईलेरिया के कीटाणु मरते हैं। जिससे सिरदर्द, बदन दर्द, मितली एवं उल्टी आदि के लक्षण प्रकट हो सकतें हैं। जो सामान्य उपचार से एक या दो दिनों में ठीक हों जाता है। इस दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र बाचावानी की सीएचओ रीता भंवर, लैब टेक्नीशियन अमनससिंह प्रमोद कुमार, ए एन एम रंजनी मेहरा, आशा कार्यकर्ता रामावती दुबे , नल जल स्वाच्छता समिति अध्यक्ष राजपाल यादव ने भी कार्यक्रम में शामिल हो कर लोगों को बीमारी के विषय पर जानकारी दी।