*बेमौसम हुई बारिश से हुए किसान की गेहूं की फसल बर्बाद किसान हुए चिंतित*
प्रवीण गौर की रिपोर्ट नर्मदा पुरम से डोलरिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चदवाड़ा के किसान श्री सुभाष गौर /हरिशंकर गौर निवासी ग्राम चंदवाड जिनकी 13 एकड़ की गेहूं की फसल पूर्णता:रूप से हवा और पानी में बिछ गई है इन्होंने शासन-प्रशासन से अपनी गुहार लगाई और अपने नजदीक तहसील डोलरिया की तहसीलदार को दिनाक़ 06/03/2023 को आवेदन दिया था इसके बावजूद भी विभाग से संबंधित कोई अधिकारी नहीं आए किसान सुभाष गौर का कहना हैं कि विभागीय अधिकारियों की बड़ी ही लापरवाही देखने को मिल रही है बीती रात 17/03/2023 में भी तेज बारिश हुई जिससे कि क्षेत्र के कई किसानों के फसल बर्बाद हुई ना तो किसी विभाग से कोई पटवारी आए और ना ही कोई वरिष्ठ अधिकारी आए किसानों की सुध बुध लेने के लिए।