नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /अग्रवाल समाज महिला मंडल एवं महासभा द्वारा गणगौर उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर अग्रवाल समाज महिला मंडल की महिलाओं ने नेहरू पार्क में गणगौर उत्सव की गोट मनाइ। इस अवसर पर सभी महिलाएं चुनरी की साड़ी पहनकर एवं सोलह सिंगार करके आई पार्क में सभी ने झाले देकर गणगौर माता के पूजा की एवं गणगौर के गीत गाए। इस कार्यक्रम में प्रांतीय महामंत्री भारती अग्रवाल , अनीता गुप्ता, मेघा अग्रवाल, सोनल अग्रवाल , रेखा एम. अग्रवाल संतोष अग्रवाल , राधा अग्रवाल, आशा एम.अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, आशा एस.अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, उषा गुप्ता, रीता अग्रवाल, संतोष विजय अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, नीतू मित्तल, सविता अग्रवाल, संतोष के अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, भावना गुप्ता आदि बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न गेम खिलाए गए। जिसमें प्रथम -संतोष विजय अग्रवाल, द्वितीय – आशा एस. अग्रवाल, तृतीय- रेखा एस. अग्रवाल, ईसर -गोरा गेम में -प्रथम सुधा अग्रवाल , द्वितीय – भारती अग्रवाल, तृतीय- संतोष के.अग्रवाल रही। होली के दूसरे दिन से गणगौर पूजन प्रारंभ हो जाती है। 16 दिन तक कुंवारी लड़कियां एवं महिलाएं रोज गणगौर माता के गीत गाकर उन्हें रझाती एवं पूजन करती करती है। गणगौर माता का पूजन एवं विसर्जन 24 तारीख को किया जाएगा।