सिवनी मालवा : आज़ केसला ब्लाक में विस्थापित जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया । जो समस्या आई है उनका जल्द से जल्द निराकरण किया जायेगा जैसे विस्थापित परिवारों को अधिक बिजली के बिल, सड़क, बोर बेल, स्कूल, खेल मैदान, मकान, फेंसिंग, शौचालय, पैंशन योजना का लाभ, बीपीएल का लाभ, गरीब परिवारों को राशन मिल रहा की नहीं, प्रत्येक परिवारों को जमीन मिली की नहीं एवं सभी विस्थापित परिवारों से विस्थापन के समय क्या क्या सुविधा देने का बोला था उनका लाभ मिल रहा की नहीं इन सभी समस्या के समाधान की दृष्टि से यह विस्थापित जन समस्या निराकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया । शिविर के दौरान विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने बताया कि विस्थापित परिवार जनों ने उनकी समस्या के लिए मेरे को अवगत कराया था तों मैंने कलेक्टर से बात की तों कलेक्टर ने क्लस्टर बनाकर 4-5 गांवों में एक शिविर का आयोजन किया गया इस लिए मैं सभी अधिकारियों को समय सीमा में विस्थापितों के कामों के निराकरण करने की हिदायत दी गई । इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सीमा कासदे, अशोक साहू, गंगाराम कलमें, दिनेश मेहतो, रामकिशोर साध, अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी, दीप्ति चौधरी, वंदना केथल, दिनेश लोवंशी, वन विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ विभाग, पंचायत विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं विस्थापित जन उपस्थित रहे ।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722