नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम जिले में बिजली की बिगड़ती हुई व्यवस्था किसानों को चिंतित कर रही है इसी चिंता के चलते माखन नगर तहसील के ग्रामों में किसान अपनी तीसरी फसल मूंग के लिए चिंतित है क्योंकि लगातार शासन प्रशासन से आश्वासन मिल रहे हैं, किंतु विद्युत विभाग किसानों को बिजली नहीं दे पा रहा है। जिससे किसानों की फसलों के ऊपर संकट खड़ा हुआ है। माखन नगर तहसील के ग्राम आरी पंचायत में किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की एवं किसानों की फसलों के लिए जो बिजली नहीं मिल पा रही है उस पर अपनी बात को रखा एवं ग्राम पंचायत की बैठक में जो समस्याएं किसानों ने बताई एवं लिखित आवेदन विद्युत विभाग को सौंपा गया। ग्रामीण क्षेत्रों से जो किसानों की समस्याएं पर चर्चा हुई और जिसे पूर्ण किया जाना है। विद्युत विभाग समय सीमा का आश्वासन दिया गया, जिसे ग्राम पंचायत स्तर से कलेक्टर को पहुंचाया जाएगा। बैठक में विद्युत विभाग से डी सोहागपुर के द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल भेजा गया। जिसमें AE संजय सिन्हा एवं जेई संदीप कुमार सिंह, ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सुगंती पांडे, विकास समिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह चौहान, उपाध्यक्ष विनोद जैन, गौरव सेठ, अशोक सेठ पंच, किसान केशव साहू, पंच नारायण पाल, निर्मल सेठ, विष्णु प्रसाद तिवारी, सुभाष साहू, हरिशंकर मालवीय, गौरी शंकर साहू, कन्हैया पाल, महेश साहू, मनमोहन यादव, महेश मालवीय, कमलेश पांडे, जयनारायण मालवीय, उमाशंकर सेठ, राकेश ठाकुर, दीपेश पाल सहित काफी संख्या में किसानों से वार्ता हुई।