इटारसी : दी ग्रैंड एवेन्यू एलकेजी कॉलोनी के निवासियों के लिए के लिए यह खुशी की बात है कि ,कालोनी के नवनिर्मित मंदिर के सामने स्थित प्रांगण में सोमवार 22 मई से सात दिवसीय भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है जिसमें की भागवताचार्य पंडित रघुनंदन शर्मा जी (चोतलाए वाले) के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत गंगा प्रवाहित की जाएगी। सोमवार 22 मई की सुबह 8 बजे काली मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कालोनी के मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी ।शाम 4 बजे से 7 बजे तक कथा होगी। 28 मई रविवार को सुबह 10 बजे से पुराण पूजन एवं पूर्णाहुति होगी ,इसी दिन शाम 5 बजे से महा प्रसादी होगी। दी ग्रैंड एवेन्यू कालोनी निवसियो ने, सभी नगर वासियों से भागवत कथा श्रवण कर धर्म लाभ उठाने का अनुरोध किया है।