नितिन साईं हाई स्कूल, मिसरोद में नशा मुक्ति अभियान संबंधित कार्यशाला आयोजन
मिसरोद (डोलरिया)
दिनांक 25.07.2025 को नितिन साईं हाई स्कूल, मिसरोद में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें थाना डोलरिया के पुलिस प्रशासन ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति का संदेश दिया।
डोलरिया थाना से आए पुलिस प्रशासन ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। विद्यार्थी जीवन का लक्ष्य सफलता और संस्कारवान होना चाहिए, न कि किसी नशे की आदत में पड़कर अपना भविष्य खराब करना।
पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपने आसपास के लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें और स्वयं भी ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान का हिस्सा बनें।
विद्यालय के संचालक नवीन गौर ने पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में सामाजिक जागरूकता बढ़ती है और वे अच्छे नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित होते हैं।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार साझा किए और नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ ली।