इटारसी : अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ (आलोक) द्वारा ब्रह्मलीन डॉ शशिप्रभा वर्मा को मरणोपरांत “आलोक वीर सम्मान” से नवाजा जाएगा । यह सम्मान उन्हें जबलपुर मे आयोजित 6 वें राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं प्रान्तीय अधिवेशन कार्यक्रम मे आज दिनाँक 18 जून 2023 को दिया जावेगा । इस सम्मान को उनके सुपुत्र डॉ प्रताप सिंह वर्मा ग्रहण करेंगे। यह सम्मान उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा समाज में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया जा रहा है । सम्मान समारोह केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के मुख्यातिथ्य में एवं लोधी समाज के सभी विधायकगण तथा जनप्रतिनिधियों के साथ आलोक के पदाधिकारियों द्वारा सम्पन्न होगा । कोरोना काल में खोए हुए आलोक के सदस्यों का सम्मानित होने की कड़ी में उनका नाम प्रमुखता से था। पूर्व में वे आलोक संघ की सदस्य रही हैं तथा उनके द्वारा नर्सिंग ट्रेनिंग क्षेत्र के एवं निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा के कार्य लाइफ-लाइन संस्था के माध्यम से प्रशंसनीय रहे है । पीड़ित मानवता के समाजसेवा के कार्यों में वह अग्रणी थी गौरतलब है कि वे रानी अवन्ति विद्या निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल, इटारसी कि संस्थापक भी हैं, उनका दूरस्थ एवं मुक्त शिक्षा पाठ्यक्रम संचालन में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है । उनके इस राष्ट्रीय “आलोक वीर सम्मान” के चयन पर रानी अवन्ति हेल्प लाइन संस्था, इटारसी गौरवान्वित है एवं लोधी समाज के कर्मचारियों, चिकित्सको में हर्ष हैं।