नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता / केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी संपर्क से समर्थन अभियान चला रही है। रविवार को नर्मदापुर मंडल के ग्वालटोली वार्ड नं 30 के बूथ क्रम 83 घर घर संपर्क अभियान प्रारंभ किया गया। इस दौरान वार्ड के नागरिकों से भेंट कर मोदी सरकार की योजनाओं के पत्रक दिए गए एवं पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन मांगा। इस अवसर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल, प्रदेश सह संयोजक संदेश पुरोहित, जिला मीडिया प्रभारी अमित माहला, वरिष्ठ भाजपा नेता केके थापक, देवेंद्र रूसिया, मंडल अध्यक्ष रोहित गौर , मंडल महामंत्री प्रशांत पालीवाल, रजनी यादव, मुकेश नागर , संजीव मालवीय , नितिन यादव, साईं राम, हर्ष सराठे सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा नर्मदापुर मंडल अध्यक्ष रोहित गौर ने बताया कि आगामी 30 जून तक मंडल के सभी वार्डों में विशेष महा संपर्क अभियान पार्टी पदाधिकारी चलाएंगे।