नर्मदा समय, डॉ प्रताप सिंह वर्म्स
इटारसी : एन आई ओ एस (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग) भारत सरकार अब देश के राज्यों में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम की शुरुआत एक नए सिरे से करने जा रहा हैं । पाठ्यक्रम संचालन की इसी कड़ी में इटारसी में लाइफ-लाइन इंस्टिट्यूट द्वारा यह व्यवसायिक कोर्स संचालित किया जाता है। इसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों को इंटर्नशिप, प्रैक्टिकल, वीडियो, संपर्क कक्षाओं, ऑडियो आदि के माध्यम से प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में पारंगत किया जाएगा। एनआईओएस का लक्ष्य हर साल प्रत्येक राज्य में 80 हज़ार स्वास्थ्य कर्मियों के रूप प्रशिक्षित करने का है । इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वह 1 वर्षीय व्यवसायिक पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ (CCCH) करने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा।
यह है योजना :-
ग्रामीण और आर्थिक रूप से पिछड़े इलाकों में आज भी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुंच पाती हैं। इस कारण लोग झोलाछाप के चक्कर में फंस जाते हैं। एनआईओएस के निर्देशन में यह योजना गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अप्रशिक्षित और कम से कम हाईस्कूल पास व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने की है।
इस पाठ्यक्रम को विशेषज्ञ चिकित्सकों और जानकारों के निर्देशन में तैयार किया गया है। पाठ्यक्रम के तहत सामान्य चिकित्सकीय परिस्थितियों में प्रारंभिक उपचार करने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
हालांकि गंभीर परिस्थिति हो तो चिकित्सक के पास रेफर करना आवश्यक होता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में केवल स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोग जैसे कंपाउंडर, मेडिकल स्टोर चलाने वाले आदि हिस्सा ले सकते हैं। 1 वर्ष के प्रशिक्षण के बाद परीक्षा उपरांत प्रमाणपत्र जारी किया जाता है।
आवश्यक योग्यता, प्रवेश योग्य वर्ग :-
इस 1 वर्षीय सामुदायिक स्वास्थ्य प्रमाण पत्र व्यवसायिक कोर्स करने के लिए आवश्यक योग्यता व्यक्ति को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं उत्तीर्ण होना जरूरी हैं । भारत सरकार के सर्वे के अनुसार देश में 10-12 लाख लोग अवैध / अनाधिकृत रूप से स्वास्थ्य सेवाएं कर रहे है, जो कानूनन दण्डनीय अपराध है
(1) भारत सरकार व डब्लू एच ओ चाहते है कि इन गैर प्रशिक्षित अनुभवी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों को विधिवत प्रशिक्षण करवाया जावे ताकि उनके ज्ञान की अभिवृद्धि हो तथा सरकार के प्रावधानानुसार वैध व कानून अधिकृत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ कर सके।
(2) ऐसे छात्र-छात्राऐं, महिलाएँ, पुरूष जो स्वास्थ्य सेवाऐं करने के इच्छुक हो तथा जो लाखों रूपये खर्च कर मेडीकल की बड़ी डिग्री / डिप्लोमा नहीं कर सकते हो, वे भी इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर अभावग्रस्त क्षेत्रों में प्रशिक्षित बहुउद्देश्यीय सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Multipurpose Community Health Facilitator / Worker) के रूप में सेवाऐं कर सकते है।
कार्यक्रम की रूपरेखा
सामुदायिक स्वास्थ्य कोर्स जिसमें निम्न कार्य सम्मिलित होते है :-
1. रोगों की रोकथाम (Preventive)
2 रोगों का उपचार (Curative )
3. स्वास्थ्य वर्धन (Promotive)
भारत सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम ने इस पाठ्यक्रम में तीन प्रश्नपत्रों को शामिल किया हैं –
1. आधारभूत जीव विज्ञान (Basic Life Science)
2. मातृत्व एवं शिशु देखवाल एवं परिवार कल्याण, टीकाकरण सहित (Maternal & Child Health Care, Family Welfare including Immunization)
3. रोगों की रोकथाम, उपचार और आपातकालीन प्रबन्धन (Prevention & Management of Diseases & Emergency)
इनमें मेडिकल एवं हैल्थ के सभी विषयों को शामिल कर बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया है तथा अलग से (Practical Manual) तैयार कर डॉक्टरी, विषय के सभी महत्वपूर्ण प्रायोगिक विषयों को शामिल किया है जो अद्भुत है।
कोर्स को पूरा करने के पश्चात आपको ज्ञान होगा
1. मानव शरीर विज्ञान (Anatomy), शरीर क्रिया विज्ञान (Physiology) का आधारभूत ज्ञान प्राप्त होगा।
2. स्वास्थ्य, स्वास्थ्य-विज्ञान, स्वच्छता, पोषण का ज्ञान होगा। 3. संक्रामक, असंक्रामक रोग, जीवन शैली रोगों सहित आपातकालीन स्थितियों में किये जाने वाले उपायों तथा रोगों की रोकथाम (Prevention of Diseases) का प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
4. प्राथमिक उपचार , औषधि विज्ञान तथा दवाओं के दुष्प्रभाव का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त हो जायेगा।
5. परिवार नियोजन टीकाकरण व मातृ व बाल स्वास्थ्य, प्रजनन
कोर्स के पश्चात रोजगार के अवसर
यह प्रशिक्षित लोग समुदाय में स्वास्थ्य रक्षक के रूप में कार्य कर सकेंगे तथा स्वास्थ्य जागरूकता, स्वस्थ पर्यावरण, स्वास्थ्य तथा स्वास्थ्य विज्ञान और आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार व उपयुक्त चिकित्सा उपलब्ध करा सकेंगे तथा कार्यकर्ताओं को अस्पतालों, नर्सिंग होम्स तथा स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं आदि में कार्य करने के अवसर प्राप्त होगें।
1 Comment
Practice place and training centre near me