बबलू निरापुरे आमला
आमला। शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने ग्रामीण अंचलो में शिक्षा का स्तर सुधारने, शिक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की खामियों को प्रशासन तक पंहुचाने हर बच्चें का नाम स्क्ूल में दर्ज करवाने के उद्देश्य से आमला ब्लॉक में शिक्षा ज्योंति यात्रा कांग्रेस सेवादल द्वारा निकाली जा रही है यह बात कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने कही। श्री मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा ज्योंति यात्रा एक पुनित और पवित्र कार्य है हमारा उद्देश्य सभी को शिक्षित करना है। वही सेवादल के विधानसभा प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि शिक्षा ज्योंति यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है यात्रा आमला ब्लॉक के अधिकांश गांव में पहुंचेगी। विशेषकर आदिवासी अंचल तथा दूरदराज के वे क्षेत्र जहां पर शिक्षा का स्तर कमजोर है। श्री शर्मा ने आगे बताया कि प्रति वर्ष सैकड़ों बच्चें आमला ब्लॉक से अपने परिजनों के साथ पलायन करते है और शिक्षा से वंचित रह जाते है हमारी यात्रा का उद्देश्य इस पलायन को रोकना है। सेवादल के शहर अध्यक्ष विजेन्द्र भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण मंे यात्रा ग्रामीण अंचलों में रहेगी। अंतिम चरण में यात्रा शहर में रहेगी, 31 जुलाई तक यात्रा लगातार प्रारंभ रहेगी। बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए हम बच्चों को शिक्षण सहयोगी सामग्री, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का सम्मान आदि कार्य भी करेंगे। सेवादल के ब्लॉक उपाध्यक्ष धन्ना यादव ने बताया कि यात्रा के दौरान हम बच्चों के पालकों को शिक्षा का महत्व समझाऐंगे, गांव गांव में चौपाल लगाई जाऐगी। आदिवासी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश उइके ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा ज्योंति यात्रा मंे आदिवासी कांग्रेस की भी पूरी भागीदारी रहेगी। इस अवसर पर सेवादल के मिडिया प्रभारी राहुल चौहान, सोशल मिडिया प्रभारी प्रदीप बामने, कोषाध्यक्ष कन्हैया साहु, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
शासन प्रशासन का दिलाया जाएगा ध्यान
सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण महेन्द्रसिंह परमार ने बताया कि शिक्षा ज्योंति यात्रा के दौरान सेवादल बच्चों को तो शिक्षा के प्रति जागरूक करेगा ही साथ ही क्षेत्र में जो कमियां है स्कूलों में जो कमियां है उसे भी उजागर करेंगा और शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलाकर सुविधाऐं उपलब्ध करवाने का भी प्रयास किया जाएगा।