सिवनी मालवा विधानसभा के सभी मंडलो सिवनी मालवा नगर, सिवनी मालवा ग्रामीण, डोलरिया, केसला, भीलटदेव की महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के सभी बूथों में काम करने बाले कार्यकर्ता उपस्थित थे बैठक में लाडली बहना योजना, किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान योजना, सम्बल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत योजनान्तर्गत शौचालय, लाडली लक्ष्मी योजना, मुफ्त अनाज योजना, युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री सड़क योजना, पैंशन योजना सहित अनेकों योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की एवं जानकारी उपलब्ध कराई एवं हितग्राहियों को योजनाएं के माध्यम से भाजपा में जोड़ें जाने सम्बंधित चर्चा हुई एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने के लिए बूथ विस्तारको ने कार्यकताओं को मोटिवेट किया ।
विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने ही विकास किया है इसलिए हमारे सभी कार्यकर्ता जोर सोर से प्रचार प्रसार करें और हमारी सरकार के द्वारा किए गए कामों को जनता के बीच जाकर गिनाए ।
विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने बताया कि हमारे विधायक द्वारा क्षेत्र में अनेकों विकास के कार्य करवाएं एवं हमारी सरकार ने तो विकास की गंगा बहा दी है हमारे सभी कार्यकर्ता बंधू हमारे नेता द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच जाकर बताएं ।
बूथ विस्तारक बैठक में मुख्य रुप से बूथ विस्तारक पिंटू झा, माधव कुमार चौधरी, यातीश शर्मा, सुवित कुमार पाठक, नपाध्यक्ष रितेश जेन, डाक्टर विशाल सिंह बघेल, अरविंद सोहरोत, रघुवीर सिंह राजपूत, अभिषेक शर्मा, प्रताप राजपूत, रोहित कुचवंदिया आदि उपस्थित रहे ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722
Video Player
00:00
00:00