नर्मदा समय, डॉ प्रताप सिंह वर्मा
इटारसी : 3 जुलाई 2023 सोमवार शरद फाउंडेशन संस्था व शरद मित्र मंडल रेल परिवार द्वारा स्व. शरद केवट जी की 10 वी पुण्य तिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रेलवे अस्पताल इटारसी में किया गया जिसमे 60 यूनिट स्वैच्छित रक्त दान हुआ व इस मौके पर वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर शरद के माता पिता द्वारा शरद को श्रद्धांजलि दी गई । जिसमे थैलेसीमिया जन जागरण समिति के संभाग अध्यक्ष इंजी. शशांक राजपूत , महिला कल्याण समिति स्टेशन इटारसी से डॉ अपूर्वा कुलश्रेष्ठ व मडल चिकित्सा अधिकारी रेलवे अस्पताल इटारसी डॉ शिवम कुलश्रेष्ठ द्वारा रक्तदान भी किया गया । महिला कल्याण संघठन की अन्य सदस्या उपस्थित रही एवं इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता टी आर एस सचिन शर्मा द्वारा रक्तदान किया गया एवं प्रचार्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल प.म.रेल नया यार्ड श्री आर के शोभती व जिला अस्पताल नर्मदापुरम से ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रविकांत शर्मा , धीरज मंडलोई , डी. के. शर्मा व इटारसी सरकारी ब्लड बैंक प्रभारी शशांक चौहान, मोहन सौलंकी, मृदुल, रेड क्रोस सोसायटी नर्मपुरम शेर सिंह बड़कुर, आशीष परदेश वेलफेयर इंस्पेक्टर, विनोद ठाकुर, जयंत महाजन, नीलेश सेंगर , आयुष उपाध्याय, सौरव पराशर, सतीश मालवीय, लोकेश रायकवार, मनोज गोहला, राम बलवान मीणा, रतनलाल , धर्मेंद्र साहू, उपस्थित रहे। कार्यक्रम इस शिविर में जो भी रक्त आएगा वो रक्त थैलेसीमिया सिकल सेल, कैंसर, के मरीजों के लिए काम आएगा। रक्तदान शिविर के आयोजनकर्ता महिला कल्याण समिति स्टेशन क्षेत्र प.म.रेल इटारसी व रेलवे चिकित्सालय, मध्यप्रदेश रक्तमित्र इटारसी, संकट मोचन रक्तदूत समूह थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722
शरद फाउंडेशन संस्था व शरद मित्र मंडल रेल परिवार द्वारा स्व. शरद केवट जी की 10 वी पुण्य तिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रेलवे अस्पताल मैं हुआ
Video Player
00:00
00:00