बबलू निरापुरे आमला
आमला।।जबलपुर उच्च न्यायालय के आदेश से सिविल न्यायालय आमला में स्थाई रूप से अपर जिला न्यायाधीश की पदस्थापना की गई है स्थाई जिला न्यायालय होने के बाद प्रथम अपर जिला न्यायाधीश अतुल राज भलावी होंगे लगभग 2 साल से 20 दिन की लिंक कोर्ट आमला में चल रही थी अधिवक्ता संघ आमला द्वारा लगातार अपर जिला न्यायाधीश की स्थाई नियुक्ति की मांग कर रहे थे अमला के विधायक योगेश पंडाग्रे ने वकीलों की मांग पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेतूल से मिलकर उच्च न्यायालय से आमला में स्थाई अपर जिला न्यायाधीश की पदस्थापना की मांग की थी आमला अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में लगभग 550 मामले विचाराधीन हैं जिसमें 100 आपराधिक मामले लंबित हैं लगभग 100 मामले मोटर व्हीकल एक्ट के हैं व अन्य कुल मिलाकर 550 मामले विचाराधीन हैं सीनियर वकील राजेंद्र उपाध्याय ने बताया की 20 दिन की लिंक कोर्ट होने से वकीलों एवं पक्षकारों को असुविधा होती थी अपर जिला न्यायाधीश स्थाई होने से आमला क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा अधिवक्ता संघ आमला के अध्यक्ष हीरमन नगपुरे मोहम्मद शफी खान केएस ठाकुरअनिल पाठक आरके देशमुख गुलाब दवनडे कल्पेश कुमार माथनकर रमेश दामले सचिन जैन यशपाल सिंह ठाकुर मधुकर महाजन रमेश नागपुरे पूर्व सचिव दिलीप सोनी किरण जयसवाल ने स्थाई अपर जिला न्यायाधीश होने पर हर्ष व्यक्त किया है