नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
नर्मदापुरम : प्रत्येक फील्ड में नवाचार के लिए प्रसिद्ध साक्षरता अभियान के ज़िला ब्रांड एम्बेसडर व् वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता डॉ. मयंक तोमर इस अभियान को प्रमोट करने इंदौर से शुभारम्भ करेंगे जिसमें उन्हें इंदौर कलेक्टर इल्लैया राजा टी का मार्गदर्शन मिलेगा साथ ही इंदौर प्रभारी परियोजना समन्वयक व् डिप्टी कलेक्टर चंद्र सिंह धर्वे का सहयोग भी मिलेगा, डॉ.मयंक ने बताया कि यह अभियान भारत सरकार का अनुपम प्रयास हे जिसके माध्यम से शालात्यागी विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता हे इसके आलावा प्रौढ़ ऐप्प के माध्यम से प्रौढ़ वर्ग के लोगों भी शिक्षा से जोड़ा जा सकता हे, इस अभियान का आगाज़ डॉ. मयंक शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय इंदौर से करेेंगे जिसका लक्ष्य अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इस ऐप्प के बारे में जानकारी देना व् नवभारत साक्षरता अभियान द्वारा लोगों को शिक्षा का महत्व बताना हे, इस कार्यक्रम की टेंटेटिव डेट डीपीसी इंदौर फाइनल करके डॉ.मयंक को आमंत्रित करेगा, इस सम्बन्ध में डॉ.मयंक तोमर ने हर्ष व्यक्त किया कि इंदौर जो की आईआईएम और आई-आई टी जैसे इंस्टीटूशन के चलते एजुकेशनल हब हे वहां से इस अभियान का प्रमोशन करने का सौभाग्य मिला, यह क्षण मेरे लिए गौरवपूर्ण हे