बबलू निरापुरे आमला
आमला।।शासन के जनसंवाद अभियान के तहत दिनांक 6 जुलाई 2023 को तहसीलदार लवीना घोघरे ग्राम तोरनवाड़ा परसोड़ी पहुंची और जनसंवाद अभियान के तहत विभिन्न मामलों का निराकरण किया जब तहसीलदार को दिनांक06 जुलाई को प्रकरण की सुनवाई के दौरान वकील राजेंद्र उपाध्याय ने यह जानकारी दी कि परसोडी गांव में भी एक रास्ता विवाद के कारण दो परिवारों में लड़ाई झगड़ा मारपीट की नौबत पहुंच चुकी है दौलत पवार के पुत्र के सिर पर चोट भी लगी है दोनों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाना आमला पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है दिनांक 20 जून 2023 को तहसीलदार आमला के न्यायालय में एक रास्ता विवाद का प्रकरण भी लगाया गया है
तहसीलदार एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी पटवारी कमलेश जयसवालआर आई वसूले एवं वकील राजेंद्र उपाध्याय रमेश नागपुरे रवि देशमुख ग्राम परसोडी पहुंचे दोनों परिवारों को विवादित रास्ते पर बुलाया वहां राजेश महादेव ने दौलत पवार पर रास्ते पर 2 फीट जगह पर अवैध रूप से निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया दौलत पवार ने बताया कि मेरा जो पूर्वजों का मकान था उसे तोड़कर उसी स्थान पर मैं मकान बनाया हूं मैंने कोई रास्ते का अतिक्रमण नहीं किया है महादेव ने अपने मकान बनाते समय जगह नहीं छोड़ी और मुझ पर झूठे आरोप लगा रहा है
तहसीलदार ने पटवारी कमलेश जायसवाल आर आई वसूले से जमीन की नपाई करवाई और जब दोनों पक्षों की गलतियां सामने आई तो ग्राम सरपंच और गांव के बड़े बुजुर्गों को बुलाकर गांव में ही चौपाल लगाई स्वयं तहसीलदार चौपाल में बैठी और आपसी समन्वय से यह तय किया गया कि महादेव के मकान के सामने की 3 फीट की जगह पर दौलत पवार निर्माण कार्य नहीं करेगा और पीछे की ओर गली दोनों परिवारों के आने जाने के लिए उपयोग में आएगी दौलत पवार ने कहा कि गली मेरी लगानी जमीन में है
इस पर तहसीलदार ने हल्का पटवारी को गली वाले स्थान पर भूमि का सीमांकन करने के निर्देश दिए इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति इस बात पर बनी यदि दौलत पवार की जमीन में से गली का रास्ता निकलेगा तो वह देने को तैयार है दौलत ने भी राजेश व अन्य पर जो आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया है उसमें भी सुलह करने पर सहमति जताई 14 जुलाई को दोनों पक्षों को सुलह हेतु तहसील कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं दोनो परिवार ने गले मिलकर आपसी विवाद समाप्त किए इस चौपाल में तहसीलदार पुलिस अधिकारी राममूरत मिश्रा का स्वयं पहुंचकर सरपंच दुलीचंद नागले गांव के बड़े बुजुर्गों के साथ बैठकर संवाद के माध्यम से से विवाद को समाप्त करने की अभिनव पहल को सभी ग्रामीणों ने खूब सराहा है