नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
इटारसी : सनाढ्य ब्राह्मण सभा की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सोनासांवरी के मैरिज गार्डन के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सभा संरक्षक मंडल के दिनेश थापक ,गोविंद दीक्षित ,मुकेश पाराशर, अशोक ढिमोले, कार्यवाहक अध्यक्ष जयंत शर्मा ,अध्यक्ष राजकुमार दुबे मंचासीन हुए। इतनी शक्ति हमें देना दाता सामूहिक प्रेरक गान से सभा की शुरुआत हुई । मंच के कोषाध्यक्ष शिव नारायण बुधौलिया ने मंचासीन गणों का पुष्प हार से स्वागत किया।
स्वागत भाषण सभा उपाध्यक्ष डॉ सुभाष दुबे ने दिया ।मंच अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने मंच की गतिविधियों की जानकारी दी । मंच के उद्देश्यों का वाचन कार्यवाहक अध्यक्ष जयंत शर्मा ने किया ।मंच की आचार संहिता का वाचन सहायक कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने किया। मंच के संरक्षक दिनेश थापक ने सभा में उपस्थित सदस्यों को समाज हित में एकजुट होकर समाज के उत्थान कार्य में सहयोग करने की शपथ दिलाई ।
शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत मंचासीन गणों ने सभा के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी गणों को बारी बारी से आमंत्रित कर तिलक लगाकर एवं पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभा के सभी सदस्यों ने मंच पर उपस्थित होकर अपना अपना परिचय दिया एवं समाज सेवा कार्य में सभा को हर तरह से सहयोग करने का पूरा पूरा आश्वासन दिया। सह सचिव विनय मिश्रा ने सभा के भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी। अध्यक्षीय उद्बोधन में दिनेश थापक ने सभी सदस्यों की भारी संख्या में उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया। सभा के सदस्यों डॉ सुभाष दुबे ने ₹2000 कृष्ण कुमार शर्मा ने₹1000 एवं अशोक ढिमोले ने ₹500 की राशि सभा के कोष में दान की। कार्यक्रम का संचालन सचिव घनश्याम शर्मा ने किया एवं आभार कार्यवाहक अध्यक्ष जयंत शर्मा ने जतलाया। कार्यक्रम में अनिरुद्ध चंसौरिया, ललित तिवारी, जुगल किशोर शर्मा, ब्रजकिशोर शर्मा, विनय कुमार मिश्रा, शिवनारायण बुधौलिया, कृष्ण कुमार शर्मा, दिलीप शर्मा, विनोद शर्मा, संतोष शर्मा, चंद्रकांत शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, महेश थापक, महेंद्र पचोरी, कमलेश शर्मा, महेश थापक, दिलीप शर्मा, मोहन नारायण राजोरिया, सत्येंद्र कुमार तिवारी आदि अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में साहित्यकार एवं विधायक के निजी सचिव मिलिंद रोंघे की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय मिश्रा अनिरुद्ध चंसौरिया का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सनाढ्य ब्राह्मण सभा सदस्य राजेश तिवारी के चाचा जी ओमप्रकाश तिवारी आयु 75 वर्ष के निधन पर उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722