नर्मदा पुरम/ प्रदीप गुप्ता / आज दोपहर अचानक हुई 2 घंटे की बारिश से शहर के मध्य जय स्तंभ चौक पर पानी भर गया एवं रोड पर खड़ी गाड़ियां के आधे टायर पानी में डूब गए। आखिर जय स्तंभ पर थोड़ी सी बारिश में ही रोड पर पानी क्यों भर जाता है। पानी के भरने का मुख्य कारण क्या है। शहर के कई निचले हिस्सों में बारिश के दौरान पानी भर जाता है। जिसको सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ गुर्जर एवं नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे द्वारा इन स्थानों को देखा भी गया। क्या आगे कोई कुछ कार्रवाई हो पाएगी, जिससे जनता को कोई परेशानी ना हो।