नर्मदापुरम/ जिला अस्पताल में पहली बार एक मरीज के नेसल बोन का ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस तरह के जटिल ऑपरेशन के लिए मरीजों को पहले स्थानीय जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम से भोपाल या अथवा बड़े शहर के अस्पताल के लिये रिफर किया जाता था। परंतु इस बार दंत चिकित्सा विभाग के डॉक्टर मिलन सोनी और डॉ सिंदुरा विन्नकोटा ने इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक जिला अस्पताल में ही संपन्न किया हैं। निश्चेतना विशेषज्ञ जिला नर्मदापुरम के वरिष्ठ डॉक्टर राजेश माहेश्वरी एवं डॉ अजय सिंह राठौर का इस जटिल ऑपेरशन में महत्वपूर्ण योगदान भी रहा।
सिविल सर्जन जिला अस्पताल डॉ राजेश माहेश्वरी ने बताया किसंबंधित मरीज अब चिकित्सालय में ही स्वास्थ्य लाभ कर रहा है और उसकी अवस्था में निरंतर सुधार हो रहा है। इस ऑपरेशन के लिए चिकित्सालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित चिकित्सकों की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दी। आगे से इस तरह के जटिल ऑपरेशन को भी जिला चिकित्सालय में ही किया जा सकेगा जिससे लोगों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा एवं अनावश्यक व्यय भी नहीं करना पड़ेगा।