नर्मदापुरम/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं के खाते में तीसरी किश्त की राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम रीवा जिले में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का जिले की सभी ग्राम पंचायतों और वार्डो में वेबकास्ट एवं दूरदर्शन पर संजीव प्रसारण किया जायेगा। तीसरी किस्त की राशि को लेकर लाडली बहनों में विशेष उत्साह है। नर्मदापुरम जिले के ग्राम निमसाडिया निवासी कंचन कहार ने बताया कि हर महीने की 10 तारीख मेरे घर में खुशियां लेकर आती है। हमारे लाडले भैया शिवराज जी हमें हर महीने 1000 रुपए की राशि दे रहे हैं। जो हमारी छोटी-छोटी जरूरत को पूरा करने में बहुत सहायक साबित हो रही है। नर्मदापुरम के वार्ड 14 निवासी शिवानी पचौरी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाडली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। योजना के तहत प्रतिमाह मेरे खाते में 1000 हजार रुपए की राशि प्राप्त हो रही हैं। जो मेरी घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने में बहुत उपयोगी है। नर्मदापुरम के वार्ड 13 निवासी श्रीमती रचना तिवारी ने कहा कि आज 10 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अन्य बहनों की तरह मेरे खाते में भी 1000 रुपए की तीसरी किस्त अंतरित करेंगे। जिसे लेकर मैं बहुत खुश हूं। इसी तरह अन्य लाडली बहनों ने भी योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722